ये हैं JD(S) नेता कुमारस्वामी की एक्टर पत्नी, कर्नाटक चुनाव के बीच गूगल में हो रहीं ट्रेंड - Free Movie Download - HD Movies Latest aFilmywap - New HD Mp4 Movies, Latest Bollywood Movies full

Free Movie Download - HD Movies Latest aFilmywap - New HD Mp4 Movies, Latest Bollywood Movies full

faltu full movie download bolly4u no smoking 480p bodyheat2010downlod www. bolly4u.me bolly4you bolly 4u boll4u.me bolyy4 me fast and furious 8 bolly 4 u life of pi in hindi media fire link

Latest Movies

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

ये हैं JD(S) नेता कुमारस्वामी की एक्टर पत्नी, कर्नाटक चुनाव के बीच गूगल में हो रहीं ट्रेंड

ये हैं JD(S) नेता कुमारस्वामी की एक्टर पत्नी, कर्नाटक चुनाव के बीच गूगल में हो रहीं ट्रेंड

नई दिल्ली/बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां नाटकीय घटनाक्रम लगातार जारी है. शनिवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कुमार स्वामी भी गूगल पर ट्रेंड करने लगीं. बता दें कि राधिका कुमारस्वामी एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी जानी जाती हैं. वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. साल 2006 में उन्होंने एचडी कुमारस्वामी से शादी की. दोनों की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम शमिका के स्वामी है.


कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद से Karnataka Elections 2018 लगातार टॉप ट्रेंड में है. इस बीच अप्रत्याशित तौर पर राधिका कुमारस्वामी भी टॉप ट्रें में आ गईं. लोग उन्हें सर्च करने लगें और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करने लगे.


बता दें कि राधिका 14 साल की उम्र से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उनकी पहली फिल्म ”नीला मेघा शर्मा” है. उनकी पहली शादी रतन कुमार से हुई थी, लेकिन यह काफी विवादों में रही. उस दौरान राधिका की मां ने आरोप लगाया कि रतन ने जबरदस्ती शादी की, जबकि राधिका की उम्र सिर्फ 14 साल है. वहीं, राधिका के पिता ने आरोप लगाया कि रतन ने राधिका को जिंदा जलाने की कोशिश की है. हालांकि, इस बीच साल 2002 में रतन कुमार का हर्ट अटैक से निधन हो गया.


इसके बाद राधिका कुछ सालों के लिए लाइमलाइट से दूर हो गईं. साल 2010 में उन्होंने दावा किया कि एचडी कुमारस्वामी से उन्होंने शादी कर ली है. राधिका के मुताबिक, उन्होंने साल 2006 में शादी की. राधिका ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. साल 2012 में उन्होंने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ”लकी” को भी प्रोड्यूस किया था.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages